श्रीमती प्रीति मोहता
वरिष्ठ व्याख्याता ,श्री जैन कन्या पी. जी.
कॉलेज
"मैं प्रीति मोहता, श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय की वरिष्ठ व्याख्याता, हृदय से JGO Foundation की आभारी हूँ जिन्होंने हमारे महाविद्यालय में 'अंतर-ध्यान' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने छात्राओं को आत्म-निरीक्षण, आत्म-स्वीकृति और मानसिक सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरित किया। विशेष रूप से प्रियदर्शिनी शेखावत मैम द्वारा दिया गया यह संदेश — 'खुद को शाबाशी देना सीखो, दूसरों की प्रतीक्षा मत करो' — हमारे विद्यार्थियों के मन को गहराई से छू गया। उन्होंने सिखाया कि कैसे अपनी ताकत को पहचानकर और कमियों पर जागरूक होकर हम आगे बढ़ सकते हैं। प्रतियोगिता के इस युग में तनावमुक्त रहकर स्वयं पर विश्वास बनाए रखना ही सच्ची सफलता की कुंजी है। JGO Foundation ने न केवल एक योगिक अनुभव प्रदान किया, बल्कि छात्राओं को भीतर से जागृत करने का मार्ग भी दिखाया।"