Loading...

डिंपल व दीपाली

मार्शल आर्ट खिलाड़ी

"ध्यान भी दमदार हो सकता है – हमने आज महसूस किया!"

डिंपल और दीपाली, KUDO मिक्स मार्शल आर्ट नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट्स

"हम दोनों नेशनल लेवल की KUDO खिलाड़ी हैं। हमारी दिनचर्या में फिटनेस, एक्सरसाइज़ और मेंटल फोकस बेहद अहम भूमिका निभाते हैं। हम जानते हैं कि किसी भी मुकाबले को जीतने में सिर्फ शरीर नहीं, मष्तिष्क के सटीक निर्णय की भूमिका निर्णायक होती है।

इसीलिए हम मेडिटेशन करते हैं, लेकिन अब तक जो ध्यान किया था, वो हमें अक्सर बोरिंग और रूटीन जैसा लगता था।

लेकिन आज जब हमने JGO फाउंडेशन का 'अंतर-ध्यान संगम' जॉइन किया — तो मानो ध्यान का एक नया**, ऊर्जा-से-भरपूर, आकर्षक और आसान ,असरदार स्वरूप** सामने आया।

यह केवल मेडिटेशन नहीं था — यह तो एक ज़बरदस्त कॉम्बिनेशन था: नृत्य, योग और ध्यान का।
तीनों विधियाँ इतनी Easy, Enjoyable और Effective थीं कि हमें महसूस ही नहीं हुआ कि हम ध्यान कर रहे हैं — बल्कि ये तो फिटनेस के साथ-साथ फोकस बढ़ाने का बूस्टर डोज़ बन गया!

हम JGO फाउंडेशन को दिल से धन्यवाद देते हैं और अपने सभी दोस्तों को ये संदेश देना चाहते हैं —
"अंतर-ध्यान संगम जरूर जॉइन करें, वो भी पूरी तरह फ्री सेशन !"
क्योंकि इस तरह का ध्यान सेशन, आपने पहले कभी महसूस नहीं किया होगा।"

Inspired by पृथ्वी सिंह राजपूत?

Your support can help create more success stories like this