ज्योति जैन (आंगनबाड़ी सहायिका) का अनुभव – JGO फाउंडेशन के साथ
"मैं ज्योति जैन, आंगनबाड़ी की सहायिका हूँ। हमारी आंगनबाड़ी में JGO फाउंडेशन की टीम ने लम्बे समय तक नियमित रूप से अपनी सेवाएं दीं। बच्चों के साथ खेलों, रचनात्मक गतिविधियों और संवाद के माध्यम से उन्होंने एक ऐसा वातावरण बनाया, जिसमें बच्चे आनंदित भी हुए और सीखने के प्रति उनकी रुचि भी बढ़ी।
बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान आई, वो सिर्फ खेल की नहीं थी, बल्कि विश्वास और अपनत्व की भी थी। मैंने स्वयं JGO की टीम से बच्चों को पढ़ाने और समझाने के कई नए तरीके सीखे, जिससे मेरी कार्यशैली में भी सकारात्मक बदलाव आया।
इस प्रयास का प्रत्यक्ष परिणाम यह है कि अब अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी भेजने लगे हैं। JGO फाउंडेशन ने न सिर्फ बच्चों के मन को छुआ, बल्कि मुझे भी एक नई दिशा दी।
मैं हृदय से JGO फाउंडेशन का आभार व्यक्त करती हूँ — उनके समय, समर्पण और संवेदनशील सेवा भावना के लिए।"