"एक आश्वस्त माँ की दिल से बात"
JGO फाउंडेशन के प्रति आभार
"मैं एक छात्र की माँ हूँ। हम एक साधारण परिवार से हैं। लेकिन इतना ज़रूर समझती हूँ कि जब बच्चा सही दिशा में होता है, तो माँ का दिल भी शांत हो जाता है।
मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मेरा बच्चा अब आंगनबाड़ी में JGO फाउंडेशन की मदद से नियमित रूप से आ रहा है और पढ़ाई में भी होशियार होता जा रहा है। उसकी समझ, उसका बोलना, उसका व्यवहार — सब कुछ पहले से बहुत अच्छा हो गया है।
मैंने सुना है कि 3 से 5 साल की उम्र के बच्चों की शिक्षा उनके भविष्य की नींव होती है। लेकिन हम जैसे अभिभावक, जो मजदूरी करके अपने परिवार की रोज़ की ज़रूरतें पूरी करते हैं, हम उतना समय और संसाधन नहीं दे पाते जितना देना चाहिए।
ऐसे में JGO फाउंडेशन की टीम ने आंगनबाड़ी में जो सहयोग दिया है, उससे न केवल मेरा बच्चा आगे बढ़ा है, बल्कि मुझे भी दिल से संतोष मिला है।
मैं JGO टीम को दिल से आशीर्वाद देती हूँ — जिन्होंने हमारे बच्चों को समझा, संभाला और उन्हें जीवन की अच्छी शुरुआत दी। अब मुझे भरोसा है, मेरा बच्चा सही दिशा में है।"